
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी राजेश कुमार-II तथा अन्य उपस्थित लोगों
ने होली त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय
लिया गया। इस दौरान होली के दिन युवाओं और नाबालिगों को फोर व्हीलर और टू व्हीलर
वाहन नहीं देने, संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, शराबी,
हुडदंग मचाने वालों की तत्काल सूचना मोबाइल नंबर 9431822768 पर देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि होली के खुशियों रंग में भंग किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कारवाई करने की बात कही। साथ ही डीजे
और अश्लील गाना बजाने पर भी सख्त कारवाई करने की बात कही। थाना अध्यक्ष ने बताया
कि होली के दिन प्रत्येक चौक-चौराहों पर सिविल ड्रेस में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से
शराबियों पर पैनी नजर रखेंगे. शराब पीने वालों का खैर नहीं है.
मौके पर ए एस आई राजेंद्र प्रसाद, रामप्रवेश शर्मा, उपेंद्र सिंह, रंजीत
मिश्रा, अरुण सिंह, राजीव कुमार, राजकिशोर यादव, राजद प्रखंड सचिव सचिंद्र भगत,
विनय शंकर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, कमल किशोर पांडे, सरपंच शत्रुधन
यादव, सरपंच राजा झा, संतोष यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, पंसस तरुण राम,
ललन कुमार मेहता, मोहम्मद हैदर, बालकृष्ण यादव, लाल मंडल, प्रशांत कुमार, जागेश्वर
यादव, मुखिया चंद्र माधव साह, राजकुमार कर्मलाल मेहता आदि उपस्थित थे।
रंग में भंग किसी सूरत में नहीं, सिविल ड्रेस में शराबियों पर रहेगी पैनी नजर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2018
Rating:
