मधेपुरा जिले के बिहारीगंज
के स्थानीय बीआरसी भवन के प्रांगण में यूथ
क्रिकेट क्लब बिहारीगंज के तत्वावधान में कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता
प्रभाष चंद्र भाष्कर ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति
से निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सचिन तेंडुलकर T-20 क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन स्थानीय क्रिकेट प्रेमी
बिहारीगंज के सहयोग से उच्च विद्यालय बिहारीगंज के मैदान में आयोजित होगा, जो 15 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा।
बैठक में उपस्थित
सदस्य अमन कुमार सिंह, यूगेश्वर नायक, चंद्रअवतश दर्बे, तारकेश्वर भगत (उपाध्यक्ष ), जसीम खान (मुख्य संरक्षक),
रविशंकर कुमार मुन्ना, दुलारे खान (सचिव), प्रेमशंकर कुमार (कप्तान), संतोष सिंह (उपसचिव), शिवराज
राणा, ललन कुमार, रवि कुमार (टीम मेनेजर सह कोच) आदि सदस्य उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में सचिन तेंडुलकर T-20 क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 15 से 26 जनवरी तक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2018
Rating:
