यादगार रहा सहरसा ग्रुप मिलन समारोह: सुंदर सहरसा, शिक्षित सहरसा बनाने पर बल

रविवार को सहरसा जिला मुख्यालय में रमेश झा महाविद्यालय, सहरसा में  सोशल मिडिया पर कोसी के सबसे बड़े सहरसा ग्रुप का भव्य आयोजन हुआ । यह आयोजन दिन के 3 बजे शुरू हुआ जिसमें सेमिनार, सास्कृतिक आयोजन, नाटक, कवि-सम्मेलन आदि का आयोजन हुआ ।


समारोह के उद्घाटन में रमेश झा महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा.रेणु सिंह, राजेंद्र मिश्र महाविद्दालय के प्राचार्य डा.आर.बी.झा, सर्वनारायण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा. के. एस. ओझा,  राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षाविद् विक्रमादित्य खां, सदर एस.डी.पी.ओ. प्रभाकर तिवारी, पूर्व विधायक डा. आलोक रंजन, किशोर कुमार मुन्ना, समाजसेवी डा. शशिशेखर सम्राट, स्वराज अस्पताल के निदेशक डा.रमण  झा, जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह, क्रिकेट संघ के सचिव रोशन शिंह धोनी, श्री मुक्तेश्वर मुकेश, मधेपुरा टाइम्स के संस्थापक राकेश सिंह, सहरसा ग्रुप के संस्थापक कुमार रविशंकर आदि ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इसके उपरांत मिथिला संस्कृति के अनुरूप सभी गणमान्य व्यक्तियों को पाग -चादर से सम्मानित किया गया ।

उद्घाटन भाषण में डा.आलोक रंजन, किशोर कुमार मुन्ना , राकेश सिंह, कुमार रविशंकर, तथा साकेत आनंद ने सोशल मिडिया तथा सहरसा ग्रुप के संबंध में अपने विचार रखे ।

समारोह में बदहाल शिक्षा, बदलता सहरसा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।  जिसे  प्रगति क्लासेज, सहरसा के निदेशक श्री चंदन कुमार, एम्बीशन कैरियर जंक्शन के निदेशक श्री संदीप कश्यप, एलकेमिक क्लासेज के  निदेशक नितेश रंजन, समिधा ग्रुप मधेपुरा के चेयरमेन  श्री संदीप शांडिल्य, करतार कोंचिंग, सहरसा के श्री राजेश किशोर, डा. के.एस.ओझा, श्री विक्रमादित्य खांडा. रेणु सिंह , श्री प्रभाकर तिवारी आदि वक्ताओं ने संबोधित किया ।    सभी वक्ताओं ने सहरसा को सुंदर सहरसा, शिक्षित सहरसा के दिशा में एक साथ मिलकर कार्य करने तथा शिक्षा से  जुड़े व्यक्तियों तथा संस्थानों को सम्मान देने की बात पर बल दिया ।

सेमिनार में ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डा. रजनीश रंजन ने अपने विडियो मैसैज तथा सहरसा ग्रुप के माध्यम से सहरसा में एक विश्वविद्यालय के निर्माण करने की बात कही तथा आमजनों एवं शिक्षा  से जुड़े  व्यक्तियों का सहयोग माँगा । समारोह में साहित्य अकादमी से सम्मानित डा.शेफालिका वर्मा तथा सहरसा के पूर्व सदर एस.डी.ओ. श्री  सौरभ जोरवाल के शुभकामना सन्देश भी वीडियो मैसेज के द्वारा दिया गया   

समारोह में शशि सरोजिनी रंगमंच संस्थान के कलाकारों द्वारा लोकगीत एवं लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई  । वहीं मैलोरंग संस्था के राजीव रंजन झा द्वारा उमाशंकर सिंह कृत "मत रो मेरे पापा " एकल नाटक की  प्रस्तुति ने समारोह को यादगार बना दिया । यू.ट्यूब पर अपने विडियो से चर्चित रहने वाले बिभुनंदन सिंह ने भी अपने अभिनय की प्रस्तुति की तथा नाना पाटेकर एवं अमिताभ बच्चन की मिमीक्री ने खूब तालियां बटोरी ।

समारोह के अगले सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें कैलाश झा किंकर, सियाराम यादव मयंक, शेखर सावंत, स्वाति शाकम्भरी सुमेन शेखर आजाद, मुख्तेश्वर सिंह मुकेश, आनंद झा, अरविंद मिश्र नीरज आदि कवियों ने कविता पाठ किया । 

समारोह के अंतिम चरण में सहरसा ग्रुप की ओर से रमेश झा महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा.रेणु सिंह, सदर एस.डी.पी.ओ. प्रभाकर तिवारी, पूर्व विधायक डा.आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, समिधा ग्रुप के चेयरमेन संदीप शांडिल्य,  प्रगति क्लासेज, सहरसा के निदेशक श्री चंदन कुमार, एम्बीशन कैरियर जंक्शन के निदेशक संदीप कश्यप, एलकेमिक क्लासेज के  निदेशक नितेश रंजन, करतार कोंचिंग, सहरसा के राजेश किशोर, शशि सरोजिनी रंगमंच संस्थान के कुंदन वर्मा, पंख के सी.ई.ओ. बिभु  नंदन सिंह, मैलोरंग के कलाकार, राजीवरंजन झा, फोटो जर्नलिस्ट विपिन कुमार सिंह तथा सभी कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । समारोह में आजाद युवा विचार मंच के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया ।

समारोह के संबंध में संयोजक कुमार रविशंकर ने बताया कि इस मिलन समारोह का उद्देश्य फेसबुक पर बने मित्रों को सामने से मिलने जुलने का एक मंच प्रदान करना है । समारोह में डा. रजनीश रंजन, अमरज्योति जयसवाल, शशि शेखर सम्राट, संदीप कश्यप, मोहनीस रंजन, नंदन कुमार, पंकज कुमार, मोनू झा, राहुल कुमार, सुनील कुमार झा आदि का विशेष योगदान रहा रहा । समारोह में विभिन्न संघटनों की भागीदारी रही । इस अवसर पर डा. रामनरेश सिंह, कुमार विक्रमादित्य, दीपक कुमार, नंदन कुमार तथा कई सोशल मिडिया एक्टीविस्ट भी उपस्थित थे । 

 समारोह का संचालन आनंद झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सोमू आनंद ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया । कुल मिलाकर इस वर्ष भी सहरसा ग्रुप का यह भव्य कार्यक्रम इलाके के सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सुखद यादें छोड़ गया.  
(नि. सं.)                                                       
यादगार रहा सहरसा ग्रुप मिलन समारोह: सुंदर सहरसा, शिक्षित सहरसा बनाने पर बल यादगार रहा सहरसा ग्रुप मिलन समारोह: सुंदर सहरसा, शिक्षित सहरसा बनाने पर बल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 06, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.