
जहां उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सी के मल्लिक के पैतृक घर सुपौल जिले के
गनपतगंज में अज्ञात चोरों ने डीजीपी के घर और मंदिर में लाखों की चोरी की है। चोरी
की घटना का पता तब चला जब नित्य की तरह मंदिर का पुजारी मंदिर में पूजा करने गया।
बताया जा रहा है कि चोरांे ने मंदिर के दो दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर मंदिर
के गर्भगृह में रखे बेशकीमती अष्टधातु की भगवान वरदराज की कीमती मूर्ति,
पूजा करने के लिए रखी गयी चांदी की थाल और गिलास,
भगवान का सोने का जनेऊ के साथ साथ मल्लिक के घर के अंदर रखे
कीमती सामानों की चोरी की है।
चोरी की जानकारी स्थानीय राघोपुर थाना को दी गयी,
मामले को गंभीरता से लेते हुए वीरपुर एसडीपीओ और सुपौल एसपी
के नेतृत्व में एसएसबी के स्वान दस्ता को भी लगाया गया लेकिन अबतक चोर और चोरी के
सामानों का पता नही चल पाया है। थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात बता
रहे हैं।बीते दो दिनों के भीतर राघोपुर थानाक्षेत्र में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना
है।
यूपी के पूर्व डीजीपी के सुपौल स्थित पैतृक घर और मंदिर में लाखों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 06, 2017
Rating:
