सुपौल। एन एच 327 ई पर चैनसिंहपट्टी गांव के समीप तेज रफ्तार की एक वाहन की चपेट में आने से दादी-पोती दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। दरअसल, घटना उस वक्त घटित हुई जब सुकुमारपुर निवासी 50 वर्षीया पानो देवी अपनी 04 वर्षीय पोती ज्योति के साथ गांव में चल रहे लोकगाथा भगैत गायन सुनकर वापस घर लौट रही थी।
इसी बीच चैनसिंहपट्टी गांव के समीप किशनपुर की और से सुपौल जा रही अज्ञात वाहन ने दादी पोती को रौंद डाला। दो मौत की खबर से स्थानीय लोगों ने एनएच को घंटो जाम रखा।
ददर्नाक हादसा!: तेज रफ्तार की वाहन ने दादी-पोती को रौंदा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2017
Rating:
