
26 सीटों वाले नगर परिषद् में मुख्य पार्षद के रूप में जहाँ वार्ड नं. 16 की पार्षद सुधा कुमारी, जो पूर्व चेयरमैन डॉ. विशाल कुमार बबलू की पत्नी हैं, चुनी गई. सुधा कुमारी र वार्ड नं. 6 की पार्षद निर्मला देवी (पति- रविन्द्र यादव) के बीच सीधी टक्कर में सुधा देवी के पक्ष में 17 पार्षदों के वोट पड़े जबकि निर्मला देवी के पक्ष में 09 मत ही गिरे.
उप मुख्य पार्षद के पद पर वार्ड नं. 24 के अशोक कुमार यादव @ यदुवंशी काबिज हुए. कुल 26 में से 16 वोट यदुवंशी के पक्ष में जबकि प्रतिद्वंदी वार्ड नं. 4 की अहिल्या देवी को मिले 9 वोट. एक वोट अयोग्य घोषित किया गया.
जीत के पश्चात मुख्य पार्षद सुधा कुमारी कहा कि नगर परिषद् में विकास के जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करूंगी.
इस तरह मधेपुरा नगर परिषद् चुनाव की सारी प्रक्रिया समाप्त हुई है और अब नगर की जनता कातर नज़रों से इन उद्धारकों की तरफ देख रही है कि काश ! हो जाय कुछ विकास.

मधेपुरा नगर परिषद्: सुधा कुमारी मुख्य पार्षद तो अशोक यादव बने उप मुख्य पार्षद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2017
Rating:
