वज्रपात से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीया मासूम की मौत

प्रकृति का कहर मासूम को भी नहीं छोड़ता है. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीया मासूम काजल को ये नहीं पता था कि आज उसकी जिन्दगी की आख़िरी घड़ी आने वाली है.

वज्रपात से 13 वर्षीय काजल की हुई मौत से लोग सदमे में है. बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के अंतर्गत बारा टेनी गाँव के काजल कुमारी पिता गुरुदेव शर्मा सुबह के 8 बजे ट्यूशन पढ़ कर आई और खाना खाने के बाद बकरी चराने रोज की तरह अपने घर के ही कुछ हट के खेत में चली गई. बकरी चराते समय ही अचानक उसके बगल में ठनका गिरने से काजल झुलस गई और घटना स्थल पर ही काजल की मौत हो गई. काजल गांव के ही स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी.  मासूम काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया.
वज्रपात से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीया मासूम की मौत वज्रपात से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीया मासूम की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 05, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.