मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में आज दूसरे दिन भी मुख्य बाजार में पागल कुत्ते का आतंक जारी रहा और इस कुत्ते ने काट काट कर घायलों की संख्या 50 से उपर पहुंचा दिया ।
ताजा जानकारी के अनुसार लोगों का दावा है कि पागल कुत्तों की संख्यां दो है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में दो पागल कुत्ते का आतंक इस कदर बढ गया है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है । लोग अपने बच्चों को घरो से नही निकलने दे पा रहे हैं । सिंहेश्वर के मुख्य बाजार में कल पागल कुत्ते ने 14 आदमी को काट लिया । आज यह संख्या बढ कर 50 हो गई । पीड़ितों का ईलाज पीएचसी सिंहेश्वर में किया गया ।
कोमल कुमारी शंकरपुर, रमेश कुमार भगत गौरीपुर, शंकर कुमार कमलपुर, गौहर यादव सुखासन, सोनू कुमार सिंह, अभिनंदन कुमार गौरीपुर, जीतन ऋषिदेव रुपौली, संतोष कुमार सिहेंश्वर, बलराम यादव गम्हरिया, जनकलाल मेहता हसनपुरा, दीना यादव सिगियोंन, सीतादेवी भवानीपुर का इलाज कल किया गया था । वहीँ आज धीरेन्द्र यादव, पवन कुमार सिहपुर, सीता देवी, विरेंद्र कुमार, सावन कुमार, सुशांत कुमार, संजय यादव, सुनिल यादव, फुलेश्वर रजक, संतोष साह, अनिता देवी, सीता देवी, संगीता देवी, संजय कुमार, शांति देवी, रंजन देवी, परमेश्वरी यादव, विभाष कुमार, कमलेश्वरी यादव, दिलीप यादव, पिंटू मंडल, रविंद्र यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, चंद्र देव यादव, दीप नारायण कामत, गीता देवी, सरोपटटी, देव शंकर ताती, फुलहरा उमेश रजक लालपुर, मदन साह गौरीपुर को सूई दिया गया ।
चिकित्सा पदाधिकारी आनंद भगत ने बताया कई मरीजों के जख्म इतने गहरे थे कि उसे स्टीच करना पडा । सभी मरीजों को पहले डोज की रैबीज की सूई दिया गया है । वहीँ बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है । जल्द ही पागल कुत्ते को पकड लिया जायेगा । लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

मधेपुरा: दूसरे दिन भी पागल कुत्ते का आतंक, दो दिनों में 50 से अधिक को काटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2017
Rating:
