
सेफ्टी जोन की ओर से सर्वाधिक रन मुकेश यादव ने 48 तथा सन्नी ने 42 रनों की बेहतरीन पाड़ी खेली। लेकिन जीतापुर फाईटर्स की टीम मैच के प्रारंभ से ही टॉस के पत्तों की तरह बिखर गई और मात्र 65 रन बनाकर आल आउट हो गई। जीतापुर की ओर से सबसे सर्वाधिक रन दुष्यंत कुमार ने अपने टीम के लिए 20 रन जोड़े लेकिन बाकी के खिलाड़ी आते-जाते रहे। सेफ्टी जोन की ओर से रोहित सिंह ने तीन और सन्नी सिंह दो विकेट लेकर विरोधी टीम का कमर तोड़ दिए।
आज शुक्रवार को केपीएल के दूसरे मैच में गौतम ब्लास्टर का मुकाबला ग्वालपाड़ा सिक्सर से हो रहा है.
आज शुक्रवार को केपीएल के दूसरे मैच में गौतम ब्लास्टर का मुकाबला ग्वालपाड़ा सिक्सर से हो रहा है.
मधेपुराः केपीएल सेफ्टी जोन नाईट राइडर्स ने जीता उद्घाटन मैच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2017
Rating:
