भाकपा-माले आईसा एवं इनौस के बैनर तले राजव्यापी विरोध दिवस मधेपुरा में मनाया गया. भाकपा माले एवं एनोस कार्यकर्ता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा गेट से एक विरोध मार्च मधेपुरा जिला समाहरणालय गेट तक निकाला गया.
बीएसएससी घोटाले के राजनीतिक संरक्षण की सीबीआई जांच कराने, परमेश्वर राम द्वारा उजागर सात मंत्रियों 29 विधायकों और उच्च अधिकारियों के नाम सामने लाकर गिरफ्तार करने एवं बिहार राज कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक घोटाला के खिलाफ नारा लगाते हुए समाहरणालय गेट के पास एक नुक्कड़ सभा की गई. सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला संगठन सचिव रामचंद्र दास ने कहा कि सुशासन की सरकार में तेजी से घोटाला बढ़ रहा है. घोटालेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो रही है और कई मंत्री विधायक घोटाले में शामिल हैं. दिन-प्रतिदिन हत्या, बलात्कार, आगजनी दलित-महादलितों का हो रहा है.
माले नेता सह किसान संसद मधेपुरा के सचिव कॉमरेड शंभू शरण भारतीय ने कहा कि सुशासन बाबू का पोल खुल गया है. इन के शासन में किसानों, मजदूरों, गरीब और दलितों पर जुल्म बढ़ रहा है. युवा एवं मजदूर नेता सुभाष मलिक ने कहा कि इस सरकार में दलितों महादलितों पर जुल्म बढ़ा है.
इस कार्यक्रम में मौजूद सीताराम रजक, बढ़ी राम, चंदेश्वरी मंडल, शशि सिंह, कॉमरेड के के राठौड़, कॉ. शाहिदा खातून, डॉ. अंकिता खातून, रामचंद्र दास आदि मौजूद थे.

‘सुशासन की सरकार में तेजी से घोटाला बढ़ रहा है’: भाकपा-माले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 28, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 28, 2017
Rating:
