दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित अतिप्रतिष्ठित निजी शैक्षणिक संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

विद्यालय के बच्चो के द्वारा सुबह आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे विद्यालय के द्वारा दी जा रही विशेषताओं का स्लोगन एवं स्कूल बैंड का प्रदर्शन किया गया. सुबह प्रभात फेरी को विद्यालय के प्रबंध निदेश  सह प्राइवेट स्कूल्स एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष श्री किशोर कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. खेल का आयोजन संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान पर किया गया जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया था. स्थापना दिवस के अवसर पर स्पेशल ऑर्डर पर बनाया गया छः मंजिल केक को विद्यालय के प्रबंध निदेशक, मधेपुरा के खेल गुरू श्री संत बाबू, कोशी प्रमंडल के माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव श्री परमेश्वरी प्रसाद यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा काट कर स्थापना दिवस मनाय गया.
    खेल-कूद का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डॉ. चंद्रशेखर यादव के द्वारा मशाल जलाकर किया गया, जिसे वर्ग 9 की छात्रा स्वीटी रानी ने पूरे मैदान का चक्कर लगाकर पूरा किया. विद्यालय के सभी बच्चों ने 60 मी रेस में हिस्सा लिया. बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी प्रथम, मेघा श्री द्वितीय, अलका कुमारी तृतीय, 100 मी जूनियर बालिका वर्ग में अलका कुमारी प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय, मेघा श्री तृतीय, 100 मी बालक जूनियर प्रथम अजय कुमार, द्वितीय चिराग राज, तृतीय प्रियांशु कुमार, 100 मी बालिका सीनियर यशी कुमारी प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय, सुस्मिता कुमारी तृतीय, 100 मी बालक सीनियर प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय प्रकाश कुमार, तृतीय ऋितिक कुमार तृतीय, 400 मी रेस में  शिवकुमार प्रथम, हर्षवर्द्धन द्वितीय, खगांशु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया.  बालक सीनियर वर्ग उँची कूद में चन्द्रशेखर प्रथम, आकाश द्वितीय, ऋितिक तृतीय स्थान प्राप्त किया, लम्बी कूद में प्रथम चन्द्रषेखर, द्वितीय खगांशु, तृतीय आकाश कुमार रहा. डिस्कस थ्रो प्रथम निलेश कुमार, द्वितीय खगांशु कुमार, तृतीय अमित कुमार, कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में ग्रुप बी निलेश कुमार की टीम एवं जूनियर वर्ग ग्रुप ए आलोक कुमार की टीम, बौलीबौल में आकाश कुमार की टीम विजेता घोषित किया गया. स्लो साइकिल रेस में मनीष कुमार प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय आशीष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. थ्रेड निडिल रेस में, स्पून मार्बल रेस, थ्री लेग रेस, छोटे- छोटे बच्चों के लिए चेयर रेस में अंषुमन प्रथम, टॉफी रेस में विशाल कुमार प्रथम, बैलून रेस में अंषुमन प्रथम स्थान प्राप्त किया.
      इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है. विद्यालय बच्चों के सर्वांगीन विकास के प्रति तत्पर है. हाल के दिनों में विद्यालय से मार्शल आर्ट में दो छात्रो ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेला, वहीं दो छात्रों का चयन अंडर 17 जिला क्रिकेट टीम में किया गया जिसका आयोजन भागलपुर में हुआ. जिला स्तर पर कई बार बच्चों ने बॉलीबाल में सशक्त प्रदर्शन कर कप पर अपना नाम दर्ज करवाया है. प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता डा. चन्द्रषशेखर यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर रहा है. बच्चों की खेल प्रतिभा उच्च कोटि की है. मुझे विस्वास है कि जिस प्रकार विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के षिक्षक बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण दे रहे हैं ये बच्चे देश का नेतृत्व करेंगे. माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालय की पूरी टीम उर्जावान है. खेल गुरू श्री संत बाबू ने कहा कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं. कई विद्याओं में इन बच्चों की प्रतिभा देखने लायक है. उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ बच्चे राज्यस्तरीय खेल खेलने योग्य है.
    मौके पर समाजसेवी राहुल यादव, निजी विद्यालय संध के संयोजक श्री चिरामणी प्रसाद यादव एवं अन्य ने सम्बोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी श्री विजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर शिक्षक सर्वेश कुमार, वन्दना कुमारी, रीता गुप्ता, जानवी, गितिका, संजीव, रूपेश, गुड्डू, ललित आदि एवं कई अभिभावक एवं संत बाबू के स्वंयसेवी उपस्थित थे.
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.