मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 जयरामपुर में आज अहले सुबह एक युवक ने पड़ोसी के साथ मारपीट शुरू कर दी और युवक के मुंह से देशी महुआ की दुर्गन्ध आ रही थी.
घटना उस समय हुई जब लोग अपने छठों के घाट से लौट रहे थे. जय रामपुर के गुलाब चंद शाह के पुत्र छोटी मंडल अपने पड़ोसी के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज कर रहे थे. लोग जब उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो होती मंडल के मुंह से देशी महुआ की बास आ रही थी. ऐसे में लोगों ने मुरलीगंज थानाध्यक्ष को इस आशय की जानकारी उपलब्ध करवाई थी छोटी मंडल देशी महुआ पीकर गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा है. मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने जब उनके घर की तलाशी ली तो कुल 18 लीटर पॉलीथिन में बंधा हुआ देशी महुआ बरामद किया तथा उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.(Report: Sanjay Kumar)
देशी महुआ पीकर युवक का हंगामा, तलाशी पर 18 लीटर महुआ बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2016
Rating:
No comments: