बिहार सिलंबम संघ द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह में मधेपुरा के राष्ट्रीय खिलाडी को सम्मानित किया गया. इस समारोह का भव्य आयोजन 22 अक्टूबर को स्काडा बिज़नेस सेंटर, सोन भवन, पटना में हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष, बिहार सिलम्बम संघ श्री आर. लक्ष्मणन (आई.ए.एस) थे. सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाडी इसी लय में खेलते रहे और ओवरऑल चैंपियन का ख़िताब आगे भी
बरक़रार रखे. मधेपुरा से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में सोनी राज, काजल कुमारी, साक्षी राज, दिलखुश कुमार, कुणाल कुमार, यश्मोहन सिंह एवं मनीष कुमार साह हैं.
बरक़रार रखे. मधेपुरा से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में सोनी राज, काजल कुमारी, साक्षी राज, दिलखुश कुमार, कुणाल कुमार, यश्मोहन सिंह एवं मनीष कुमार साह हैं.
मधेपुरा सिलम्बम संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि सम्मानित होने वाले खिलाडी गत माह 18-21 सितंबर 2016 तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में संपन्न हुई चौथी राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमे बिहार ओवरऑल चैंपियन हुआ था. इस प्रतियोगिता में मधेपुरा के छः खिलाड़ियों काजल कुमारी, दिलखुश कुमार एवं मनीष कुमार ने स्वर्ण, कुणाल कुमार ने रजत एवं सोनी राज, साक्षी राज, दिलखुश एवं यशमोहन सिंह ने कांस्य पदक जीतकर बिहार को ओवरऑल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस सम्मान समारोह के अवसर पर बिहार सिलंबम संघ के महासचिव श्री विनय कुमार सिंह, तकनीकी निदेशक बिजय कुमार, राकेश कुमार कोषाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, मधेपुरा सिलंबम संघ के सचिव सावंत कुमार रवि एवं अन्य अतिथि मौजूद थे.
खेल सम्मान समारोह में राष्ट्रीय सिलंबम प्रतियोगिता के पदक विजेता सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2016
Rating:

No comments: