


सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता चेतन आनंद कहा कि हमारे पिता आनंद मोहन महाराणा प्रताप की जीवनी को हमेशा पढ़ते हुए उनके हर एक जीवनशैली को धरातल पर उतारने की हरसंभव कोशिश की. आज उन्ही कोशिश का अंजाम उन्हें भुगतना पर रहा है. आज बड़े-बड़े मुजरिम, आतंकवादियों व देशद्रोहियों को पैरोल तथा आसानी से बेल मिल जाती है, लेकिन श्री आनंद को क्यों नहीं?
वहीँ सभा को संबोधित करते हुए कुलानंद अकेला ने कहा कि जो गरीबों की खातिर लड़ता है उसका यही अंजाम मिलता है. मौके पर राजन आनंद ने कहा कि अब समय आ गया है हमें अपनी एकजुटता दिखाने का और श्री मोहन को न्याय दिलाने का.
इस मौके पर युवा नेता अमित सिंह "मोनी", बाबा जी सिंह, सतीश सिंह, गुड्डू सिंह, संजय राणा, भूषण सिंह, रूही दास, शंकर यादव, दीपक यादव, अंकेश,रत्नेश सिंह व भारी संख्यां में अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे.
‘महाराणा प्रताप की जीवनशैली अपनाने की सजा मिल रही आनन्द मोहन को’: चेतन आनंद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2016
Rating:

No comments: