
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब नौ बजे की है. बताया गया कि अपने ननिहाल सरोपट्टी से सहरसा जिला के रौता निवासी रितेश कुमार अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान वे मधेपुरा जिला मुख्यालय के निकट चकला चौक के समीप अपनी मोटरसायकिल रोक कर मोबाइल पर जोर-जोर से बातें कर रहे थे. संयोग से उसी समय मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपने गश्ती टीम के साथ निकले थे और उन्हें युवक के बात करने के अंदाज से नशे में होने की शंका हुई. युवक से पहले पूछताछ की गई तो वह सही से कुछ बता नहीं पा रहा था. मुंह से पीने की दुर्गन्ध आई तो युवक को हिरासत में एक्साइज विभाग के अधिकारी को बुलाया गया. ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में युवक के द्वारा शराब पीये जाने की पुष्टि हुई जिसके बाद रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया.
युवक का कहना था कि उसने सिंहेश्वर के मेला ग्राउंड में ताड़ी का सेवन किया था.
सहरसा का युवक नशे की हालत में मधेपुरा में गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2016
Rating:

No comments: