
भैंस की मौत के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के खिलाफ जमकर भड़का और उन्होंने मधेपुरा-सहरसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जिस जगह भैंस की मौत हुई है वहां बिजली का तार काफी दिनों से स्पार्क कर रहा था और इसकी सूचना उन्होंने विभाग को दी थी, पर विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
बाद में किसी तरह समझा-बुझा कर जाम हटवाया गया. उधर जिले के बिहारीगंज के शेखपुरा पंचायत अन्तर्गत कठौतिया निवासी जवाहर यादव की भैंस की मौत भी व्रजपात से होनर की खबर है. मृत भैंस की कीमत पचास से 60 हजाररूपये के आसपास बताया गया.
करेंट से भैंस की मौत पर भड़के स्थानीय, बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2016
Rating:

No comments: