पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही गाँवों का तापमान बढ़ा: 170 पंचायत के प्रतिनिधियों के लिए महाभारत की तैयारी शुरू

24 अप्रैल को सबसे पहले कुमारखंड प्रखंड में चुनाव होना है. इसके बाद मुरलीगंज में 28 अप्रैल, उदाकिशुनगंज में 02 मई, आलमनगर में 06 मई, मधेपुरा में 10 मई, शंकरपुर और गम्हरिया में 14 मई, सिंहेश्वर एवं घैलाढ में 18 मई, बिहारीगंज व पुरैनी प्रखंड में 22 मई, चौसा में 26 मई तथा सबसे अंत में दशवें चरण में 30 मई को ग्वालपाड़ा प्रखंड में पंचायत चुनाव की तिथि मुकर्रर की गई है. सभी तेरहों प्रखंडों के लिए नाम निर्देशन की तिथि भी अलग-अलग घोषित कर दी गई है.
जिले में पांच साल बाद होने वाले इस पंचायत चुनाव में जिले भर से कुल 11 लाख 27 हजार 242 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे.
पूरी जानकारी देते हुए शनिवार को मधेपुरा समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी मो० सोहैल में अपर जिला समाहर्ता अबरार अहमद और डीडीसी मिथिलेश कुमार, डीपीआरओ कृष्ण मोहन आदि अधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत चुनाव की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब ऐसे सभी योजनायें, जो पहले से ही स्वीकृत हैं और जिनपर कार्य प्रगति में है. का कार्यान्वयन होता रहेगा. परन्तु पूरी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक कई तरह की योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन आदि पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
जाहिर है, चुनाव को लेकर जिले के पंचायतों में संभावित उम्मीदवारों और समर्थकों के द्वारा 'महाभारत' की व्यूहरचना तैयार की जाने लगी है और सेवा भाव कम अधिकाँश उम्मीदवार पंचायती राज में शामिल होकर पंचायत कम, खुद के विकास का अधिक सपना पाल रहे हैं.
पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही गाँवों का तापमान बढ़ा: 170 पंचायत के प्रतिनिधियों के लिए महाभारत की तैयारी शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 28, 2016
Rating:

No comments: