5 साल पहले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किये थे, बिजली को लेकर फिर करेंगे!

मधेपुरा जिला तथा थानाक्षेत्र के सकरपुरा के कुछ वार्डों में बिजली नहीं है और सरकार तथा पदाधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं देने का आरोप लगाकर आज ग्रामीणों ने सडक जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि बिजली नहीं देंगे तो वोट मांगने नहीं आएंगे.
      सकरपुरा के वार्ड नं. 1, 3 और 6 के ये लोग इस बात से भी आक्रोशित हैं कि उनके दोनों तरफ के वार्डों में बिजली जल रही है.
उनका कहना था कि हमने बिजली के सम्बन्ध में न सिर्फ जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है बल्कि फरवरी माह में भी हमने सड़क जाम किया था. तब थानाध्यक्ष ने यह आश्वासन देकर जाम छुड़ाया था कि एक माह के अन्दर गाँव वालों को बिजली मुहैया करा दी जाएगी.
      वार्ड के बेचन यादव, अशोक यादव, विद्यानंद राम आदि का कहना था कि पांच साल पहले भी हमने इसी मुद्दे पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था और यदि सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो इस बार हम फिर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
5 साल पहले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किये थे, बिजली को लेकर फिर करेंगे! 5 साल पहले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किये थे, बिजली को लेकर फिर करेंगे! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 22, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.