मधेपुरा जिला और थाना के भर्राही ओपीक्षेत्र में एक मवेशी व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसके पास मौजूद 1 लाख 30 हजार रूपये लूट लिए.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे पुरनियाँ जिले के बनमनखी थानान्तर्गत मोहनियां गाँव से पिक-अप वैन से आ रहे सात मवेशी व्यवसायियों को दो मोटरसायकिल पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने चौरा-भेलाही के पास रोककर उनपर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. सभी मवेशी व्यवसायी डर से वैन में दुबक गए. तब अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उनके पास मौजूद 1 लाख 30 हजार रूपये लूट लिए और भाग गए. बताया गया कि अपराधियों ने बिरेन्द्र यादव से 80 हजार रूपये तथा अरविन्द यादव से 50 हजार रूपये लूटे. फायरिंग मवेशी व्यवसायी बिरेन्द्र यादव को तीन गोलियां लगने की सूचना है और उसे अत्यंत गंभीर हालत में सदर अस्पताल मधेपुरा में दाखिल कराया गया.
सूचना पाकर सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद तथा भर्राही पुलिस घटना की तहकीकात करने पहुँच गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे पुरनियाँ जिले के बनमनखी थानान्तर्गत मोहनियां गाँव से पिक-अप वैन से आ रहे सात मवेशी व्यवसायियों को दो मोटरसायकिल पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने चौरा-भेलाही के पास रोककर उनपर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. सभी मवेशी व्यवसायी डर से वैन में दुबक गए. तब अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उनके पास मौजूद 1 लाख 30 हजार रूपये लूट लिए और भाग गए. बताया गया कि अपराधियों ने बिरेन्द्र यादव से 80 हजार रूपये तथा अरविन्द यादव से 50 हजार रूपये लूटे. फायरिंग मवेशी व्यवसायी बिरेन्द्र यादव को तीन गोलियां लगने की सूचना है और उसे अत्यंत गंभीर हालत में सदर अस्पताल मधेपुरा में दाखिल कराया गया.
सूचना पाकर सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद तथा भर्राही पुलिस घटना की तहकीकात करने पहुँच गए थे.
दिन-दहाड़े मवेशी व्यवसायी पर चलाई अंधाधुंध गोलियां: लूटे 1,30,000 रूपये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 29, 2015
Rating:

No comments: