मधेपुरा जिले के गम्हरिया पीएचसी में आज लगे शिविर
में एक दिन में परिवार नियोजन के 122 ऑपरेशन किये गए. मरीजों की बड़ी सख्यां को
देखते हुए मरीजों को पीएचसी के बगल नाटक कला केन्द्र और सरकारी टेंट में भी मरीजों
को रखा गया.
परिवार नियोजन के तहत गम्हरिया के इस कैम्प में सभी ऑपरेशन
डा० एच. एन. प्रसाद के द्वारा किये गए जबकि उनके सहयोग में आशा कुमारी, लाल बाबू
ठाकुर, सदानंद ठाकुर आदि थे. मौके पर पीएचसी प्रभारी मैनेजर कुमार धनञ्जय भी मौजूद
थे. बताया गया कि सभी 122 ऑपरेशन में कुल आठ घंटे लगे और ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की स्थिति ठीक थी.
एक दिन में परिवार नियोजन के 122 ऑपरेशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2014
Rating:

No comments: