|नि०
सं०|16 अगस्त 2014|
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में उल्टा झंडा फहराने के मामले पर
कल जहाँ एक मामले ने तूल पकड़ा था वहीं आज पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कहा गया कि
उनके द्वारा भवन की छत पर झंडा नहीं फहराया गया था.
मधेपुरा टाइम्स को सूचना देते हुए
पीएनबी की ओर से कहा गया कि बैंक के भवन की छत पर उनलोगों ने उल्टा झंडा नहीं
फहराया था. समाचार में जिस झंडे को दिखाया गया है वह किसी और ने फहराया होगा.
जो भी हो, जानबूझकर या अज्ञानता
में ही सही, जिसने भी ऐसा किया गलत तो किया ही.
पीएनबी ने कहा, नहीं था मेरा झंडा: मामला उल्टा झंडा फहराने का
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2014
Rating:

No comments: