|नि० सं०|14 फरवरी 2014|
मौसम की बेरूखी से आज मधेपुरा का जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है और लोग छाता निकालने के बाध्य हो
गए. पिछले तीन-चार दिनों से जहाँ लोग ठंढ के बाद धूप का मजा लेने लगे थे वहीँ आज
अचानक बदले मौसम के मिजाज ने परेशानी बढ़ा दी.
सुबह
में जहाँ मामूली सी बूंदाबांदी देखकर लोग ये अंदाजा लगा रहे थे कि शायद कुछ घंटे
में मौसम ठीक हो जाए, पर ज्यों-ज्यों दिन चढ़ा बारिश की रफ़्तार तेज होने लगी. सर्द
हवा और बारिश से पारा लुढक कर 14 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा.
बारिस
की वजह से शहर में होने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में बाधा पहुंची है.
कार्यालयों में भीड़ कम है और लगातार हो रही बारिश में अधिकाँश लोग दुबक गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवा और हलकी बारिश अगले चौबीस घंटों तक रह सकती है.
बारिश से मधेपुरा में हुआ जनजीवन अस्तव्यस्त: बढ़ी ठंढ और कंपकंपी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2014
Rating:

No comments: