|ब्रजेश सिंह|09 जनवरी 2014|
स्कूल से पढकर लौटते समय एक आठवीं कक्षा की नाबालिग
छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.
घटना
आलमनगर थाना की है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा आलमनगर के विष्णुपुर मध्य
विद्यालय से पढ़कर वापस लौट रही थी कि उसी समय एक कल्भार्ट के निकट खोकसी श्याम
ग्वालपाड़ा के सुभाष मुखिया और सौदागर मुखिया ने छात्रा को जबरन मोटरसायकिल पर बैठा
लिया और उसका अपहरण कर लिया.
छात्रा
के पिता के बयान पर आलमनगर थाना में इस अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें
अपहरण और साजिश में तीन महिला समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
आलमनगर
थाना के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम के मुताबिक यह घटना प्रथम द्रष्टया प्रेम
प्रसंग का लगता है. मामले में अनुसंधान की जा रही है और नामजद अभियुक्तों के
संभावित ठिकानों पर छापामारी भी की जा रही है.
नाबालिग छात्रा का हुआ अपहरण !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2014
Rating:
No comments: