|सहरसा संवाददाता।18 सितम्बर 2013|
जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बोलहा मुशहरी भपटिया
में मंगलवार की शाम 25 वर्षीय अखिलेश सादा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पत्नी मुनिया देवी
के बयान पर नया नगर रौता निवासी सिको सादा व चार अज्ञात के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी
दर्ज की गयी है। मुनिया देवी ने बताया कि अखिलेश को शाम में कुछ लोग घर से बुलाकर ले
गए और पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बहरहाल, हत्या
में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। घटना के कारणों का अबतक
पता नहीं चल पाया है। जितने मुंह, उतनी बातें हो रही है।
सहरसा में युवक की पीट-पीटकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2013
Rating:
No comments: