रूद्र नारायण यादव/२२ मई २०१०
दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर जनता दल (यु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-सांसद शरद यादव ने अमान परिवर्तित बड़ी रेल लाइन खंड का लोकार्पण किया.इस अवसर पर स्टेशन परिसर में एक सभा का भी आयोजन किया गया.
सभा को सम्भोधित करते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि केंद्र में तत्कालीन एन०डी०ए० सरकार में मैं भी मंत्री था उसी समय मधेपुरा सहरसा के बीच अमान परिवर्तन का प्रस्ताव पहली बार लोक सभा में रेल मंत्री को दिया था और उसी वर्ष ये योजना विधिवत स्वीकृत भी हो गया था.देर से ही सही वर्षों बाद मधेपुरा वासियों के लिए बड़ी रेल लाइन का सपना साकार हुआ और रेला मंत्री ममता बनर्जी ने मुझे ही उदघाटन करने का आग्रह किया.जो अपने आप में गौरव की बात है.श्री यादव ने कहा कि जब तक पूर्णिया रेलवे जंक्शन तक बड़ी रेल लाइन के निर्माण का कार्य पूरा नहीं होगा तब तक सहरसा और पुरनिया के बीच ट्रेनों की संख्यां बढाने का कोई औचित्य नहीं है.रेल मंत्रालय खुद ही इस क्षेत्र में ट्रेनों कि संख्यां बढाने की दिशा में तत्पर है.इनसे मांग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.देश में रेल मंत्रालय के पास कोच की कमी है इसलिए ट्रेनों की संख्यां बढाने में समय लग रहा है.कमी की भरपाई करने में विभाग जुटा हुआ है जल्द ही कमी को दूर कर ट्रेनों की संख्यां बढाए जाने की सम्भावना है.श्री यादव ने हरी झंडी दिखाकर सहरसा से आई विशेष ट्रेन को रवाना किया.
दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सूरज यादव ने कहा कि रेल मंत्रालय,स्थानीय सांसद शरद यादव मधेपुरा वासियों के साथ क्रूर मजाक कर रहा है.ट्रेन की संख्यां नहीं बढ़ा कर सिर्फ बड़ी रेल लाइन का उदघाटन करके लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.श्री यादव ने कहा कि प्रकृति और सरकार दोनों मिलकर कोशीवासियों के साथ मजाक कर रही है और लोग परेशान हैं.
सभा को सम्भोधित करते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि केंद्र में तत्कालीन एन०डी०ए० सरकार में मैं भी मंत्री था उसी समय मधेपुरा सहरसा के बीच अमान परिवर्तन का प्रस्ताव पहली बार लोक सभा में रेल मंत्री को दिया था और उसी वर्ष ये योजना विधिवत स्वीकृत भी हो गया था.देर से ही सही वर्षों बाद मधेपुरा वासियों के लिए बड़ी रेल लाइन का सपना साकार हुआ और रेला मंत्री ममता बनर्जी ने मुझे ही उदघाटन करने का आग्रह किया.जो अपने आप में गौरव की बात है.श्री यादव ने कहा कि जब तक पूर्णिया रेलवे जंक्शन तक बड़ी रेल लाइन के निर्माण का कार्य पूरा नहीं होगा तब तक सहरसा और पुरनिया के बीच ट्रेनों की संख्यां बढाने का कोई औचित्य नहीं है.रेल मंत्रालय खुद ही इस क्षेत्र में ट्रेनों कि संख्यां बढाने की दिशा में तत्पर है.इनसे मांग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.देश में रेल मंत्रालय के पास कोच की कमी है इसलिए ट्रेनों की संख्यां बढाने में समय लग रहा है.कमी की भरपाई करने में विभाग जुटा हुआ है जल्द ही कमी को दूर कर ट्रेनों की संख्यां बढाए जाने की सम्भावना है.श्री यादव ने हरी झंडी दिखाकर सहरसा से आई विशेष ट्रेन को रवाना किया.
शरद यादव ने किया बड़ी रेल लाइन का लोकार्पण
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 22, 2010
Rating:
No comments: