
100
मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नेहा कुमारी, भारती कुमारी, बुलबुल कुमारी बालक वर्ग में कुमोद कुमार, मो. सरताज, युवराज कुमार 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में काजल कुमारी,अंजली कुमारी, निकिता कुमारी, बालक वर्ग में शैलेन्द्र कुमार,
सलमान आलम, दिलखुश कुमार ने क्रमश: प्रथम,
द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100
गुणा 4 मीटर रिले दौड़ में मवि मोहनपुर संकुल बालिका वर्ग से अंशु,
सावन, नयना, प्रतिभा और बालक वर्ग में मध्य विद्यालय बिहारीगंज के नीतीश,
सचिन, सिंटू और नवीन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद में बालिका
वर्ग से प्रीति, अलका,
सोनी, बालक वर्ग से विवेक, प्रजा, प्रमोद; लंबी कूद बालिका वर्ग से साक्षी,
निगम, सविता; बालक वर्ग से जानू , मनीष, बम-बम ने क्रमश:
प्रथम, द्वितीय
और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग्स में बालक
वर्ग से सत्यम, डबलू,
प्रियांशु बालिका वर्ग से रानी,
सिफन, प्रतिभा; क्वीज में बालक वर्ग में नीतीश,
विक्रम, परवेज, बालिका में अर्पण, अंजली, साक्षी; कविता लेखन में गौरव, अभिमन्यु, मंगल बालिका से रोशनी, खुशी, नीतू; वर्ड प्रतियोगिता में बालक वर्ग से आदित्य, सिवेक, हिमांशु बालिका से निशा,रानी, बूंद, कंप्रीहेंशन में बालिका वर्ग से जिज्ञासा,
सलोनी, रूबी बालक वर्ग से अमन, प्रियांशु और आबिद ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के
दौरान सुगम संगीत और कबड्डी के आयोजन में भी छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
किया।
मौके पर सभी संकुल संचालक व समन्वयक के अलावे
प्रधानाध्यापक, शिक्षक,
शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी
देवी)
खेलोगे-कूदोगे बनोगे लाजवाब: तरंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का जलवा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2018
Rating:
