मधेपुरा जिले के
घैलाढ़ प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह जदयू के वरिष्ठ नेता सियाशरण यादव की 75
वर्षीया धर्मपत्नी अंबिका देवी का निधन रविवार को पीएमसीएच
पटना में इलाज के दौरान हो गया.
स्वर्गीय अम्बिका
देवी का अंतिम संस्कार भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव वार्ड नंबर 13
में किया गया. उनके निधन पर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं
जदयू के नेता ने उनके निजी आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार अशोक यादव, समाजसेवी,
किरण देवी, मुखिया, पंचायत भतरंधा परमानपुर,
प्रो0 पवन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सत्तर कटैया सोनी प्रकाश,
रिशब कुमार, संकल्प कुमार, आदर्श सिन्धु आदि को सांत्वना दी ।
पूर्व प्रमुख सह जदयू के वरिष्ठ नेता को पत्नी शोक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2018
Rating:
