जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के सदस्य युवा राष्ट्रीय महासचिव सह चुनाव
प्रभारी B
N M U जितेंद्र यादव एवम छात्र जिला
अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू की अगुवाई में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर एक अनोखी पहल
की गई.
मधेपुरा के सभी जन अधिकार छात्र नेता ने मधेपुरा के T
P कॉलेज और पार्वती कॉलेज के सभी
क्लास रूम एवम बाहर खड़े एवम फॉर्म भर रहे छात्रों से अपील की कि आप आगामी चुनाव
में अपनी मत का जरूर प्रयोग करें. आप का एक -एक मत का बहुत बड़ा महत्व है.
छात्र संघ चुनाव को लेकर मौके पर बहुत सारे छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद
की सदस्यता भी ग्रहण की । उपस्थित छात्र नेताओं में किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश
कुमार यादव, प्रदेश
महासचिव मिथुन यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रवि जी, पिंटू जी, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, जिला महासचिव रामप्रवेश कुमार यादव,
जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव,
नगर अध्यक्ष विवेक यादव, संदीप कुमार, इरफ़ान, सद्दाम, साबिर, मिथुन किंग, छोटू, सुनील, नीतीश, शुशांत, मुकेश, सचिन, एवम दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे ।
(नि. सं.)
(नि. सं.)
हर वोट जरूरी हैं: छात्र संघ चुनाव को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद की पहल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2017
Rating:
