मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड़ अंतर्गत
मोरकाही गाँव के वार्ड नं. 11 से डायरिया के पांच रोगियों का इलाज मुरलीगंज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
डाक्टर अमित अमर ने
बताया कि वाडॅ संख्या 11 के निवासी गुलो मंडल के परिवार के पांच सदस्यों को डायरिया से पीड़ित
पाया गया.
अपने स्वास्थ्य सहयोगी टीम के साथ वहाँ पहुँच कर प्रतिरक्षात्मक एवं प्रतिरोधक उपाय किया गया. कुछ को दवाई भी दी गईं और वहाँ पहुँच कर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव एवं कुछ प्रभावित चापाकल में हेलोजन की गोली डाली गई. डायरिया से प्रभावित जिनका इलाज मुरलीगंज अस्पताल में चल रहा था उनमें फुलो देवी (उम्र 58 वर्ष), कल्पना देवी (उम्र 34 वर्ष), राकेश कुमार (उम्र 4 वर्ष), नन्ही कुमारी (उम्र 7 वर्ष) तथा काजल कुमारी (उम्र एक वर्ष) का उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.
अपने स्वास्थ्य सहयोगी टीम के साथ वहाँ पहुँच कर प्रतिरक्षात्मक एवं प्रतिरोधक उपाय किया गया. कुछ को दवाई भी दी गईं और वहाँ पहुँच कर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव एवं कुछ प्रभावित चापाकल में हेलोजन की गोली डाली गई. डायरिया से प्रभावित जिनका इलाज मुरलीगंज अस्पताल में चल रहा था उनमें फुलो देवी (उम्र 58 वर्ष), कल्पना देवी (उम्र 34 वर्ष), राकेश कुमार (उम्र 4 वर्ष), नन्ही कुमारी (उम्र 7 वर्ष) तथा काजल कुमारी (उम्र एक वर्ष) का उपचार स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.
मुरलीगंज में फिर डायरिया का प्रकोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2016
Rating:

No comments: