60 प्रतिशत मतदान के साथ मधेपुरा के वोटरों ने रचा इतिहास, महिला वोटर पड़ी पुरुषों पर भारी: मधेपुरा चुनाव डायरी (81)
मधेपुरा के वोटरों ने आज के लोकसभा चुनाव 2014 में
इतिहास रच दिया है. पिछले लोकसभा चुनाव 2009 में जहाँ 50.15% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था वहीँ इस बार 59.95% (लगभग 60%) वोटरों ने मताधिकार का
प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दर्शाई है.
मताधिकार का प्रयोग किया था वहीँ इस बार 59.95% (लगभग 60%) वोटरों ने मताधिकार का
प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दर्शाई है.
 मताधिकार का प्रयोग किया था वहीँ इस बार 59.95% (लगभग 60%) वोटरों ने मताधिकार का
प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दर्शाई है.
मताधिकार का प्रयोग किया था वहीँ इस बार 59.95% (लगभग 60%) वोटरों ने मताधिकार का
प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दर्शाई है.
      मतदान
पूरे लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कुल डाले गए 59.95% वोट में
पुरुष वोटर 56.63% और महिला वोटरों का प्रतिशत 63.53 रहा. यानि कि महिला वोटरों का
उत्साह पुरुष वोटरों पर भारी पड़ा.
      यदि
विधानसभा क्षेत्रवार मतों का प्रतिशत देखा जाय तो मधेपुरा जिला के तीन विधानसभा
क्षेत्रों में से आलमनगर में 61.19% (पुरुष 60.48%, महिला 66.33%), बिहारीगंज में 59.84%
(पुरुष 53.46%, महिला 66.68%), मधेपुरा में 62.84 (पुरुष 60.72%, महिला 65.13%)
सहरसा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में से सहरसा में 51.36% (पुरुष 50.76%,
महिला 52.06%), सोनबरसा में 55.68% (पुरुष 52.36%, महिला 59.27%) और महिषी
विधानसभा क्षेत्र में 56.77% (पुरुष 55.15%, महिला 58.50%) वोटरों ने अपने मतदान
का प्रयोग किया.
      चुनाव
के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने
पूरी जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
थे. अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवान चुनाव के बाद अब ईवीएम की सुरक्षा में लगे
हैं. मतदान में बाधा डालने के आरोप में चौसा के भटगामा में एक व्यक्ति गिरफ्तार
किया गया.
      मधेपुरा
लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने वोट के प्रतिशत को करीब 10 फीसदी से बढ़ाकर इतिहास
तो रच ही दिया है, अब 16 मई को ये देखना है कि मधेपुरा कौन सा नया इतिहास एक बार
फिर से रचता है.
60 प्रतिशत मतदान के साथ मधेपुरा के वोटरों ने रचा इतिहास, महिला वोटर पड़ी पुरुषों पर भारी: मधेपुरा चुनाव डायरी (81)
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 30, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 30, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 30, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 30, 2014
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: