अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को बड़ी दुर्गा मंदिर में आयोजित हुई। जिसमें प्रांत सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, प्रांत सह शोध प्रमुख रंजन यादव, प्रांत विश्विद्यालय कार्य सह संयोजक आमोद आनंद, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मेघा कुमारी, नगर मंत्री अंकित आनंद उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्रांत सह मंत्री ने पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार परिषद में कई आयामों में कार्य हो रहे हैं। हमें विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार जोड़कर देश व समाज के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए प्लस टू हाई स्कूल स्तर पर भी रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए छात्रों के गुणों का विकास करना चाहिए। वहीं विभाग संयोजक सौरभ यादव ने संगठनात्मक, पर्यावरणीय, सामाजिक व स्थानीय शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। 

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के क्षमता वर्धन के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना बनाई गई। साथ ही पर्यावरण और सेवा से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़ने पर बल दिया गया। शैक्षणिक संस्थानों में व्यक्तित्व विकास आधारित कार्यक्रमों के आयोजन पर भी सहमति बनी। 

जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि इस बार उत्तर मधेपुरा का सदस्यता लक्ष्य दस हजार रखा गया। लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला, नगर और महाविद्यालय स्तर पर विस्तारक और टोली बनानी होगी। सदस्यता अभियान को आकर्षक बनाने के लिए नए तरीके अपनाने होंगे। प्रांत सह शोध प्रमुख रंजन यादव, ने कहा समीक्षा बैठक में संगठन की आगे की कार्य योजना आयाम कार्य, इकाई गठन, रचनानात्मक, आंदोलनात्मक एवं अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 23, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.