डीएम श्री मीणा ने बैठक के बाद टेरा कोटा के प्रशिक्षण भवन का निरीक्षण किया और प्रशिक्षक अक्षय कुमार से मिट्टी से बनने वाले बर्तनों की बारीक जानकारी ली। साथ ही इस दौरान डीएम श्री मीणा ने बर्तन बनाने की प्रसिद्ध बस्ती कुम्हार टोली में जाकर मिट्टी के बर्तन की जानकारी और उनके हालात की जानकारी ली।
इस दौरान उत्तम लाल पंडित के यहा जाकर घड़ा और सुराही की जानकारी ली। और उसका कितना बाजार है इस पर जानकारी चाही । उत्तम लाल ने घड़ा का दो माह का बाजार बताया और करीब 15 हजार घड़ा प्रति माह बिक्री की बात कही। वहीँ अजय कुमार पंडित के यहाँ कुल्हड़ बना हुआ था और लगभग 5 हजार कुल्हड़ आग में सेंकने की प्रक्रिया में था। जिसके बारे में भी जानकारी ली। अजय कुमार ने बताया कि हर माह 10 से 12 हजार की बिक्री हो जाती है। इसके खरीददार सिंहेश्वर, मधेपुरा के साथ साथ सहरसा और सुपौल से भी आते हैं।
मौके पर डीडीसी नितिन कुमार, ओएसडी निखिल कुमार, आरसेटी डायरेक्टर सुधीर कुमार झा, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ आदर्श गौतम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

No comments: