प्रखंड में पोषण परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के आईसीडीएस कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र खोला गया. इस परामर्श केंद्र का उद्घाटन सीडीपीओ चंद्रकला देवी ने फीता काटकर किया. 

मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि 1 से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु विशेष अभियान मातृ वंदना सप्ताह के दौरान संयुक्त गतिविधि वृद्धि निगरानी गर्भवती महिला के पोषण युक्त आहार लेने हेतु स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता, गर्भवती व धात्री महिलाओं का पौष्टिक आहार जिसमें साबुत अनाज, दाल, फल, मांस, मछली, हरी पत्तेदार साग सब्जियां, दूध और दूध उत्पाद संतुलित मात्रा में लेनी चाहिए. प्रसव के बाद माताओं में एनीमिया होने की शिकायत होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए 180 आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए. साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अतिरिक्त कैलोरी का सेवन करना चाहिए, ताकि मां और बच्चे दोनों की पोषक आवश्यकता पूरी हो सके. शिशुओं के विकास के लिए उसे 6 माह तक सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए.

मौके पर प्रखंड समन्वयक शमशेर आलम, प्रखंड परियोजना सहायक आरती कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी, मीणाचन्द, सांख्यिकी सहायक धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक कैलाश राम, प्रखंड समयक एलएसभीए पूनम कुमारी, कार्यपालक सहायक पायल कुमारी, सेविका सुधा कुमारी, ललिता देवी, रंजू कुमारी, बुलबुल कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थी.

प्रखंड में पोषण परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन प्रखंड में पोषण परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.