मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के अंतर्गत रामपुर मे कार्यरत चौकीदार रतन पासवान (उम्र 45 वर्ष) पिता- स्व० दाहू पासवान रामपुर वार्ड नं.12 के निवासी की आज मृत्यु हो गई.
बताया गया कि आज जब वह नोटिस तामिल कर घर लौटे तो मूर्छित हो घर मे गिर गये. परिजनों ने उन्हें उठा कर मुरलीगंज प्राथमिक अस्पताल लाया. मौके पर मौजूद डाक्टर अमित अमर और डॉक्टर राजेश कुमार ने पहले कृत्रिम सांस और कृत्रिम तरीकों से हृदय को पंम्प करने का भरसक प्रयास किया, पर चौकीदार की मौत हो चुकी थी.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पुअनि उपेन्द्र कुमार शर्मा ने चौकीदार के मौत की पुष्टि की और आशंका जताई कि हृदयाघात से चौकीदार रतन पासवान की कार्यरत अवस्था मे मौत हुई हो सकती है.
बताया गया कि आज जब वह नोटिस तामिल कर घर लौटे तो मूर्छित हो घर मे गिर गये. परिजनों ने उन्हें उठा कर मुरलीगंज प्राथमिक अस्पताल लाया. मौके पर मौजूद डाक्टर अमित अमर और डॉक्टर राजेश कुमार ने पहले कृत्रिम सांस और कृत्रिम तरीकों से हृदय को पंम्प करने का भरसक प्रयास किया, पर चौकीदार की मौत हो चुकी थी.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पुअनि उपेन्द्र कुमार शर्मा ने चौकीदार के मौत की पुष्टि की और आशंका जताई कि हृदयाघात से चौकीदार रतन पासवान की कार्यरत अवस्था मे मौत हुई हो सकती है.
हार्ट अटैक से मुरलीगंज के चौकीदार की मौत !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2016
Rating:

No comments: