विवाह पूर्व यौन सम्बन्ध के कारण बढ़ रहे अवैध गर्भपात

नि.सं./09/10/2012
हाल के दिनों में जिले में अवैध गर्भपात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. लिंग परीक्षण के बाद भ्रूण हत्या के मामलों में जहाँ इतनी जागरूकता के बाद लोग एक बार सोचने के लिए लाचार है वहीं असुरक्षित यौन संबंधों में गर्भधारण करने के बाद अविवाहिता लड़कियों में गर्भपात का प्रचलन बढ़ा है.
           सूत्रों के मुताबिक़ मधेपुरा शहर के कई स्त्री रोग विशेषज्ञों के पास लगभग रोज ही लड़कियां अवैध गर्भपात के लिए पहुंचती हैं. इनमे से अधिकाँश लड़कियां पड़ोस के जिले मसलन सहरसा, सुपौल तथा पूर्णियां से होती हैं. प्रेम संबंधों में गर्भ धारण करने के बाद जब इनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं तो ये पहचान छुपाने के लिए स्थानीय क्लिनिकों में जाने की बजाय बगल के जिलों के क्लिनिकों में जाना सुरक्षित समझती हैं. हालांकि इस तरह के गर्भपात कानूनन अवैध माने जाते हैं पर चूंकि ये गर्भवती लड़कियों की इज्जत से जुड़े मामले होते हैं इसलिए चिकित्सक भी इनका गर्भपात करवा देते हैं. वैसे भी प्रेगनेंसी टेस्ट के पॉजिटिव निकलने पर लड़कियां और साथ आये प्रेमी जिनमें पड़ोसी, क्लासमेट या नजदीकी संबंधी तक होते हैं, डॉक्टर के सामने इज्जत बचाने के लिए गिडगिडाने लगते हैं.
सूत्रों के अनुसार आंकड़ों पर यदि गौर करें तो औसतन मधेपुरा शहर में इस तरह के दो गर्भपातों को प्रतिदिन अंजाम दिया जाता है. चूंकि अधिकांश मामलों में कुछ घंटे की प्रक्रिया के बाद ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है इसलिए किसी बहाने घर से बाहर निकली इन लड़कियों के परिवार वालों को इसकी भनक भी नहीं लग पाती है. जानकारों का मानना है कि हाल के वर्षों में फूहड़ टीवी सीरियल्स, सिनेमा आदि से  देश भर में खुलापन बढ़ा है जिसके कारण बहुत सी लड़कियां विवाह पूर्व भी शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करने में परहेज नहीं करती हैं. असुरक्षित यौन संबंधों में गर्भधारण की सम्भावना बढ़ जाती है और ऐसी परिस्थिति में इनके पास शायद एकमात्र विकल्प गर्भपात का ही बचता है.
विवाह पूर्व यौन सम्बन्ध के कारण बढ़ रहे अवैध गर्भपात विवाह पूर्व यौन सम्बन्ध के कारण बढ़ रहे अवैध गर्भपात Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 09, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. First of all I need to say that according to MTP(Medical Termination of Pregnancy) Act 1971 Its not illegal to get the baby aborted on Humanitarian ground If it is going to harm the mental condition of mother.. http://en.wikipedia.org/wiki/Abortion_in_India
    Secondly People need to get awareness about the methods of protections available so that they could avoid unwanted pregnancy and Sexually Transmitted Diseases

    ReplyDelete

Powered by Blogger.