चौसा का दशहरा इस बार कुछ अलग ही देखने को मिलेगा.
यहाँ दशहरा के मेले के 50वीं वर्षगांठ पर पर इस बार मेला आयोजक समिति ने कुछ खास
ही तैयारी की है और इसकी एक शानदार झलक लोगों को कल की देखने को मिल चुकी.
कलश
स्थापना के दिन कलश यात्रा में करीब साढ़े 6 सौ कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा के
दौरान पूरे गाँव और बाजार के हर सड़क को गुलाल से सजाया गया था और यात्रा हर सड़क से
होकर निकाली गयी. लोगों ने अपने घरों के आसपास की सफाई का खास ध्यान रखा था.
वैसे
तो चौसा का दुर्गामेला प्रसिद्द है जो पांच दिनों तक लगता है. पर इस बार के मेले
में कुछ खास आकर्षण होंगे जो भीड़ को आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे, चौसा में
दशहरे के अवसर पर पहली बार रावण दहन, सर्कस, कुश्ती, जादू आदि के कार्यक्रम आयोजित
किये जा रहे हैं जो चौसा के दशहरा मेले के 50वीं वर्षगांठ को निश्चित रूप से
यादगार बनाने में मददगार साबित होंगे.
50वीं वर्षगाँठ पर दशहरे का मेला होगा अदभुत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2012
Rating:

No comments: