
मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के कई वार्डों की स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है.शहर के लगभग मध्य में बसा गुलजारबाग मोहल्ला वैसे तो काफी बड़ा है और उससे भी बड़ी है यहाँ की समस्याएं.वार्ड नं. 20 के अंतर्गत कुछ नए बसे क्षेत्र भी आते हैं जहाँ रहने वालों को मूलभूत सुविधाएँ भी बमुश्किल मयस्सर है.पर पुराने बसे और पहले सुविधायुक्त रहे क्षेत्र

इस
वार्ड में नाले की व्यवस्था भी खस्ताहाल है.सड़क पर पानी और कीचड़ लगा रहना और लोगों
का बचते बचाते गुजरने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.जीवन सदन के सटे बगल
में पक्की सड़क पर कचरा वाली मिट्टी गिरा देने से इन दिनों लोग खासे परेशान हैं.थोड़ी
सी बारिश हो जाने पर इधर से गुजरने में लोग परेशान हो जाते हैं और कभी-कभी को लोग
कीचड़ में
गिर भी जाते हैं. वार्ड ने निवासी अब खुल कर इस समस्याओं के लिए वार्ड
कमिश्नर को जिम्मेवार ठहराने लगे हैं.सिविल कोर्ट के लिपिक दुर्गा प्रसाद राय तो
सख्त लहजे में कहते हैं कि कुछ लोगों ने वर्तमान वार्ड कमिश्नर को वोट नहीं दिया
इसी कारण उन्होंने कुछ बड़े लोगों के कहने पर दुर्भावनावश ऐसी स्थिति पैदा किया है.ये
तो यहाँ तक कहते हैं कि इनका आपराधिक चरित्र के लोगों से भी साठगांठ है जिसकी वजह
से ये कहते हैं कि हमें जो मन होगा वही करेंगे. वहीं स्टेनो रंजीत सिंह भी कहते
हैं कि मोहल्ले में बिजली के पोल गड़वाने के नाम पर भी पैसे मांगे जा रहे हैं.इनका
भी मानना है कि वार्ड कमिश्नर बड़े लोगों के इशारे पर काम कर रही हैं.

बता दें कि
इस वार्ड की वर्तमान वार्ड कमिश्नर अनीता श्रीवास्तव हैं जो लगातार दूसरी बार
चुनाव जीत कर आई हैं.जनता के आरोपों के बावत मधेपुरा टाइम्स जब वार्ड पार्षद अनीता
श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया लेने उनके घर पहुंची तो उन्होंने कहा कि अभी गेस्ट आये
हुए हैं, हम बाद में आपको कॉल कर लेंगे, पर समाचार लिखने तक उनकी कोई प्रतिक्रिया
नहीं मिल सकी.
समस्याओं से त्रस्त हैं वार्ड नं.20 के निवासी:पार्षद पर आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 04, 2012
Rating:

No comments: