साउथ प्वाइंट स्कूल मधेपुरा में मनाया गया क्रिसमस एवं परिभ्रमण पखवाड़ा

शहर के के सबसे पुराने इंग्लिश स्कूल में से एक, साउथ प्वाइंट स्कूल मधेपुरा, जो अभी भी अभिभावकों के कसौटियों पर पूरी तरह खड़ा है, एवं बदलते सामाजिक स्वरूप में भी बच्चों को उसके मानसिक, बौद्धिक एवं संपूर्ण विकास हेतु हमेशा अग्रसर है, इसी कड़ी में अनेक कार्यक्रम जो पिछले दिनों क्रिसमस से  प्रारंभ हुआ और उसके बाद अनवरत जारी रहा.

सर्वप्रथम ऊँची कक्षा के बच्चों के लिए मधेपुरा से सिंहेश्वर मंदिर होते हुए नेपाल स्थित कोसी बैराज एवं  विष्णु मंदिर गणपतगंज का परिभ्रमण कराया गया. परिभ्रमण के दौरान सभी  छात्र छात्राएं काफी अनुशासित एवं सभ्य रहे. इसी दौरान वन भोज का भी आनंद  सभी छात्र-छात्राओं ने लिया. सचमुच परिभ्रमण के दौरान छात्रों ने आपसी भाईचारा, दूसरे जगह की संस्कृति एवं यात्रा के दौरान जरूरत के सामानों का उपयोग इत्यादि के महत्व को समझा. उत्साहित  छात्र छात्राओं ने स्वीकार किया कि परिभ्रमण के दौरान उन्होंने दूसरे देश के भौगोलिक बनावट, अपने देश भारत से नजदीकी एवं वाहन के सुरक्षा व्यवस्था एवं दूसरे देश की सुरक्षा व्यवस्था एवं बॉर्डर पर जांच पड़ताल एवं उसी 56 फाटक वाले फाटक  के सामने खड़े होना, जहां पिछले दिनों पानी का जबरदस्त बहाव था और बच्चे केवल वैसे जगह को सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहे  थे और अब बच्चे उसी पुल पर चलकर  रोमांचित थे.  इन सब चीजों को बच्चों ने  नजदीक से समझा और देखा.

परिभ्रमण  के दौरान न केवल सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बल्कि प्राचार्या श्रीमती रेखा गांगुली  बच्चों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देती देखी गई. उन्होंने बताया कि अगर ऐसे ही सभी अभिभावकों का सहयोग उनके साथ मिलता रहा तो आने वाले दिनों में  और भी बेहतर से बेहतर छात्रों के लिए करती रहेगी.

नेपाल के परिभ्रमण के समाप्त होने के ठीक बाद जूनियर वर्ग के छोटे-छोटे बच्चों को मधेपुरा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आजाद पार्क ले जाया गया, जहां बच्चे सबकुछ भूल कर शिक्षकों के साथ पूरी तरह अनुशासित होकर मस्ती करते नजर आए, पार्क में भी शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे हैं बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार से भी सभी बच्चे गदगद थे. पार्क में मौजूद शिक्षिका ने बताया कि पढ़ाई के समय पढ़ाई वाला अनुशासन और जब हम लोग घूमने आए हैं तब यहां पर बच्चों संग मस्ती वाला अनुशासन, सचमुच बच्चों की मस्ती  काबिले तारीफ थी। 


जैसे ही बच्चों का पार्क का प्रोग्राम संपन्न हुआ उसके तुरंत बाद, वर्ग 1 से 5 के बच्चों के लिए पड़ी परिभ्रमण का आयोजन किया गया. इसमें बच्चे मत्स्यगंधा, कारूखिरहरी मंदिर एवं वनगांव स्थित मंदिर प्रांगण  पार्क में वन भोज का लुत्फ उठाया, रास्ते में दोनों बसों में  अंताक्षरी का आयोजन देखकर सचमुच बड़ों को भी बचपन याद आ जा रहा था, इन तीनों  परिभ्रमण के सफल आयोजन के बाद सभी अभिभावकों ने प्राचार्या श्रीमती रेखा गांगुली को विशेष तौर पर धन्यवाद कहा, क्योंकि ऐसे आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई  राशि की मांग नहीं की गई, अभिभावकों ने ऐसे आयोजन प्रत्येक  वर्ष एक रुटीन के तौर पर करवाने की मांग रखी। परिभ्रमण की सबसे अच्छी विशेषता यह रही की पढ़ाई के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया, क्योंकि तीनों जगह के परिभ्रमण में अलग-अलग ग्रुप एवं अलग अलग वर्ग से बच्चों को ले जाया गया जिससे एक साथ विद्यालय में पठन-पाठन का काम तनिक भी  बाधित न हुआ । परिभ्रमण के दौरान सभी नॉन टीचिंग स्टाफ ,विद्यालय के लेखपाल पुष्पा कुमारी जूनियर सेक्शन की प्राचार्या  कविता झा एवं कुछ बच्चों के अविभावक भी काफी सक्रिय नजर आए।।अंततः तीनों परिभ्रमण  बीते हुए वर्ष 2024 के लिए विद्यालय परिवार के लिए एक यादगार पल एवं आने वाले नए वर्ष के लिए और भी अच्छा करने की प्रेरणा देता हुआ प्रमाणित हुआ।

साउथ प्वाइंट स्कूल मधेपुरा में मनाया गया क्रिसमस एवं परिभ्रमण पखवाड़ा साउथ प्वाइंट स्कूल मधेपुरा में मनाया गया क्रिसमस एवं परिभ्रमण पखवाड़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.