हालांकि उक्त मामले में प्राथमिकी पहले से ही बिहारीगंज थाना में दर्ज है. निरीक्षण के बावत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एसडीपीओ उदाकिशुनगंज के साथ उन्होंने निरीक्षण किया. जिसमें थाना के रिसोर्सेज, कार्यशैलियां, अनुसंधान गिरफ्तारियां, वारंट समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश मात्र है कार्यशैली में सुधार किया जाना.
व्यवसायियों से बात करने के दौरान व्यवसाई बजरंग लखोटिया, हरदेव पौद्दार, मिंटू अग्रवाल, अमित कुमार, दीपक कुमार आदि ने विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. जिसमें उन्होंने गांधी चौक एवं जवाहर चौक पर स्थायी पुलिस बल तैनाती की मांग को मान लिया और तैनाती का भरोसा दिलाया. इसके अलावे बस अड्डा, टेंपो स्टैंड आदि को नया बाजार शिफ्ट किये जाने पर भी उन्होंने सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर डीएसपी सतीश कुमार, थानाध्यक्ष अरूण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
Seems like SP is coming very frequently on news. Never forget to have photo session with criminals.
ReplyDelete