स्वास्थ्य मेला में दी गई निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में आज चित्रगुप्त सामुदायिक भवन वार्ड संo-17 में सदर अस्पताल मधेपुरा द्वारा स्थानीय वार्ड पार्षद सह समाजसेवी अशोक कुमार सिन्हा के सहयोग से IDCF एवं महिला स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन सुभाष चंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया. 

स्वास्थ्य मेला में में विपिन कुमार गुप्ता (DIO), नलिन कुमार (SMC), तौकीर खान (DTL), संजीव कुमार (DCM), अशोक प्र. सिंह (MOIC), संतोष कुमार (मैनेजर), विवेश कुमार(लेखपाल), दीपक कुमार (कार्यपालक सहायक) प्रा० स्वा० केंद्र मुरहो, मधेपुरा एवं ANM ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया.  

वहीं महिलाओं एवं बच्चों को जाँचकर उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गयी.
(रिपोर्ट: अमित सिंह)
स्वास्थ्य मेला में दी गई निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक स्वास्थ्य मेला में दी गई निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.