मधेपुरा जिले में कोरोना की पकड़ ढीली नही हो पा रही है। आलमनगर का खुरहान अब कोरोना का नया बसेरा बन चुका है। वहां हर दिन लगभग दर्जन भर लोग संक्रमित हो रहे हैं।
आलमनगर के खुरहान वार्ड नंबर 5 में सात और वार्ड नंबर 2 में चार लोग यानी कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
मधेपुरा के विभिन्न वार्डों में भी सात लोग और ग्रामीण क्षेत्र में दो यानी कुल नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। मधेपुरा के वार्ड सात, नौ, बारह, सोलह और अठारह में एक एक तथा सदर हॉस्पिटल का एक कर्मी और एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मैनिरही वार्ड 11 और जीवछपुर वार्ड 7 में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
ग्वालपाड़ा के वार्ड 2 और वार्ड 3 में एक एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
घैलाढ़ के वार्ड सात,वार्ड 4, हरिराहा वार्ड 7और श्रीनगर वार्ड 11 में एक एक यानी कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं.
गम्हरिया के वार्ड 3 में दो और वार्ड 2 में एक यानी कुल तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सिंहेश्वर के लालपुर वार्ड 9 और रामपट्टी में एक एक यानी कुल दो लोग संक्रमित मिले हैं।
मुरलीगंज के पी एच सी में एक और कुमारखंड के लखमीपुर चंडीस्थान वार्ड तीन में एक एक लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अतिरिक्त सुपौल जिले के भी तीन लोग यहां जांच कराने पर संक्रमित पाए गए हैं।
आलमनगर के खुरहान वार्ड नंबर 5 में सात और वार्ड नंबर 2 में चार लोग यानी कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
मधेपुरा के विभिन्न वार्डों में भी सात लोग और ग्रामीण क्षेत्र में दो यानी कुल नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। मधेपुरा के वार्ड सात, नौ, बारह, सोलह और अठारह में एक एक तथा सदर हॉस्पिटल का एक कर्मी और एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मैनिरही वार्ड 11 और जीवछपुर वार्ड 7 में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
ग्वालपाड़ा के वार्ड 2 और वार्ड 3 में एक एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
घैलाढ़ के वार्ड सात,वार्ड 4, हरिराहा वार्ड 7और श्रीनगर वार्ड 11 में एक एक यानी कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं.
गम्हरिया के वार्ड 3 में दो और वार्ड 2 में एक यानी कुल तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सिंहेश्वर के लालपुर वार्ड 9 और रामपट्टी में एक एक यानी कुल दो लोग संक्रमित मिले हैं।
मुरलीगंज के पी एच सी में एक और कुमारखंड के लखमीपुर चंडीस्थान वार्ड तीन में एक एक लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अतिरिक्त सुपौल जिले के भी तीन लोग यहां जांच कराने पर संक्रमित पाए गए हैं।
मधेपुरा जिले में 36 लोग नए संक्रमित, कुल संक्रमित हुए 2870
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 16, 2020
Rating:

No comments: