मधेपुरा में सिंहेश्वर प्रखंड के काली मंदिर में चोरों ने चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के काली चौक स्थित काली मंदिर में बुधवार की रात को एक बार फिर घात लगाकर चोरों ने मंदिर के ग्रिल का कुंडी काट कर मंदिर के मां काली की चांदी का मुकुट और मंदिर में रखा एम्प्लीफायर निकाल लिया. वही मंदिर के दान पेटी को मंदिर से दूर खेत में ले जा कर तोड़ा.
इस बावत अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि दान पेटी में लगभग 10 हजार रूपए होने का अनुमान है. वहीं माता का मुकुट प्रयाग राज से बनवा कर मंगाया गया था. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के काली चौक स्थित काली मंदिर में बुधवार की रात को एक बार फिर घात लगाकर चोरों ने मंदिर के ग्रिल का कुंडी काट कर मंदिर के मां काली की चांदी का मुकुट और मंदिर में रखा एम्प्लीफायर निकाल लिया. वही मंदिर के दान पेटी को मंदिर से दूर खेत में ले जा कर तोड़ा.
इस बावत अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि दान पेटी में लगभग 10 हजार रूपए होने का अनुमान है. वहीं माता का मुकुट प्रयाग राज से बनवा कर मंगाया गया था. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जानकारी मिली है, कार्रवाई की जा रही है.
काली मंदिर में चौथी बार चोरों ने किया हाथ साफ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2020
Rating:
No comments: