मधेपुरा में आज रोटी बैंक द्वारा पप्पू यादव ब्रिगेड के जिला महासचिव भानुप्रताप को राहत सामग्री किट एवं मास्क उपलब्ध कराया गया.
जाप कार्यकर्त्ता एवं रोटी बैंक के संरक्षक प्रशांत यादव द्वारा जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 6 के पीड़ितों के बीच राशन किट एवं मास्क वितरित किया गया. जाप कार्यकर्त्ता ने सभी पीड़ितों को साफ सफाई एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने का उचित सलाह दिया. जाप कार्यकर्ता द्वारा रोटी बैंक को किट एवं मास्क उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक को धन्यवाद ज्ञापन किया.
मौके पर रोटी बैंक के संरक्षक प्रशांत यादव, आशीष यादव, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, जाप महासचिव भानु प्रताप, मणि भूषण (डॉक्टर), चंदन कुमार, सुभाष कुमार छोटू, सौरभ कुमार, गौरी शंकर उर्फ टुनटुन एवं सभी सक्रिय सदस्यगण मौजूद थे. (ए. सं.)
जाप कार्यकर्त्ता एवं रोटी बैंक के संरक्षक प्रशांत यादव द्वारा जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 6 के पीड़ितों के बीच राशन किट एवं मास्क वितरित किया गया. जाप कार्यकर्त्ता ने सभी पीड़ितों को साफ सफाई एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने का उचित सलाह दिया. जाप कार्यकर्ता द्वारा रोटी बैंक को किट एवं मास्क उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक को धन्यवाद ज्ञापन किया.
मौके पर रोटी बैंक के संरक्षक प्रशांत यादव, आशीष यादव, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, जाप महासचिव भानु प्रताप, मणि भूषण (डॉक्टर), चंदन कुमार, सुभाष कुमार छोटू, सौरभ कुमार, गौरी शंकर उर्फ टुनटुन एवं सभी सक्रिय सदस्यगण मौजूद थे. (ए. सं.)
रोटी बैंक तथा जाप कार्यकर्ताओं ने किया राशन किट एवं मास्क का वितरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2020
Rating:
No comments: