जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के निर्देश पर शनिवार को मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 06 जिला महासचिव भानुप्रताप के नेतृत्व में भिक्षाटन किया गया, ताकि गरीबों की मदद इस मुसीबत की घड़ी में की जा सके.
भिक्षाटन में सिर्फ सूखा राशन दान लिया गया. इसके साथ ही समाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दौरान लॉकडाउन में साफ-सफाई और डिस्टेंसिंग के प्रति भी आमलोगों को जागरूक किया गया. भिक्षाटन सुबह 8 से 9 बजे तक किया गया.
इस कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के युवा जिला महासचिव भानुप्रताप, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, छोटू छलिया, बेंगो, साहेब राज, आशीष कुमार, चंदन कुमार, डॉ मनीभूषण जी, मोहम्मद अशफाक आलम, एलेक्स कादीर, दीपक कुमार, कुंदन कुमार मुन्ना एवं सभी सदस्यगण मौजूद थे. (ए. सं.)
भिक्षाटन में सिर्फ सूखा राशन दान लिया गया. इसके साथ ही समाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दौरान लॉकडाउन में साफ-सफाई और डिस्टेंसिंग के प्रति भी आमलोगों को जागरूक किया गया. भिक्षाटन सुबह 8 से 9 बजे तक किया गया.
इस कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के युवा जिला महासचिव भानुप्रताप, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, छोटू छलिया, बेंगो, साहेब राज, आशीष कुमार, चंदन कुमार, डॉ मनीभूषण जी, मोहम्मद अशफाक आलम, एलेक्स कादीर, दीपक कुमार, कुंदन कुमार मुन्ना एवं सभी सदस्यगण मौजूद थे. (ए. सं.)
भिक्षाटन कर मुसीबत की घड़ी में गरीबों की मदद कर रहे जाप कार्यकर्त्ता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2020
Rating:

No comments: