मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित हाॅली क्राॅस स्कूल, मधेपुरा से सीबीएसई कलस्टर III नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आज पानीपत हरियाणा के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर खिलाड़ियों को रवाना किया एवं उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएँ दी। चयनित खिलाड़ियों में रूपेष, विनेष, कन्हैया अमित, सौरव, अंकित, हिमांषु, प्रिंस एवं टीम कोच अनुज कुमार यादव होगें, एच॰ एस॰ एम॰ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल पानिपत हरियाणा में दिनांक - 15.11.19 से 20.11.2019 तक नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में ये छात्र बिहार से खेलेगें।
ज्ञात हो कि सीबीएसई कलस्टर III नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयनित आयुष गाॅगुली, सुयेष, और सुजल सत्यम एवं टीम कोच जयकुमार आर॰ आर॰ पब्लिक स्कूल, बिजनौर यूपी में दिनांक- 09.11.2019 से 14.11.2019 तक प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें अब तक की जानकारी के अनुसार टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है। (नि. सं.)
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर खिलाड़ियों को रवाना किया एवं उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएँ दी। चयनित खिलाड़ियों में रूपेष, विनेष, कन्हैया अमित, सौरव, अंकित, हिमांषु, प्रिंस एवं टीम कोच अनुज कुमार यादव होगें, एच॰ एस॰ एम॰ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल पानिपत हरियाणा में दिनांक - 15.11.19 से 20.11.2019 तक नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में ये छात्र बिहार से खेलेगें।
ज्ञात हो कि सीबीएसई कलस्टर III नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयनित आयुष गाॅगुली, सुयेष, और सुजल सत्यम एवं टीम कोच जयकुमार आर॰ आर॰ पब्लिक स्कूल, बिजनौर यूपी में दिनांक- 09.11.2019 से 14.11.2019 तक प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें अब तक की जानकारी के अनुसार टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है। (नि. सं.)
नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी पानीपत के लिए हुए रवाना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2019
Rating:
No comments: