मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में ट्रक से मार्बल उतारने के दौरान हादसे का शिकार हुए तीन मजदूर, तीनों बुरी तरह घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना मुरलीगंज हाट बाजार स्थित व्यवसाई युगल किशोर भूत के यहाँ घटी, जिन्होंने दूसरे राज्य से अपने निजी मकान निर्माण के लिए ट्रक नंबर आर.जे. 02 जी.बी. 6210 चौदह चक्के के ट्रक से मार्बल मंगवाए थे. जहाँ आज सुबह मार्बल उतारते समय मार्बल की चिकनी सतह होने के कारण फिसल कर तीन मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा. मार्बल उतार रहे तीन मजदूर मार्बल के नीचे दब गए और तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा भेज दिया है. तीनों मजदूर जिसमें 45 वर्षीय चंद्र किशोर पासवान, 28 वर्षीय राजा कुमार पासवान और 30 वर्षीय शिव कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिनमें राजा कुमार पासवान और शिव कुमार पासवान के पैर की हड्डियां टूटी है जबकि चंद्र किशोर पासवान को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि तीनों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है एवं सभी खतरे से बाहर हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना मुरलीगंज हाट बाजार स्थित व्यवसाई युगल किशोर भूत के यहाँ घटी, जिन्होंने दूसरे राज्य से अपने निजी मकान निर्माण के लिए ट्रक नंबर आर.जे. 02 जी.बी. 6210 चौदह चक्के के ट्रक से मार्बल मंगवाए थे. जहाँ आज सुबह मार्बल उतारते समय मार्बल की चिकनी सतह होने के कारण फिसल कर तीन मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा. मार्बल उतार रहे तीन मजदूर मार्बल के नीचे दब गए और तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा भेज दिया है. तीनों मजदूर जिसमें 45 वर्षीय चंद्र किशोर पासवान, 28 वर्षीय राजा कुमार पासवान और 30 वर्षीय शिव कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिनमें राजा कुमार पासवान और शिव कुमार पासवान के पैर की हड्डियां टूटी है जबकि चंद्र किशोर पासवान को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि तीनों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है एवं सभी खतरे से बाहर हैं.
मार्बल उतारने के दौरान हादसे का शिकार हुए तीन मजदूर, गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2019
Rating:

No comments: