मधेपुरा के बिहारीगंज में अपराध की योजना बना रहे तीन लोगों को एक देशी कट्टा व गोली के साथ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
घटना के संदर्भ में डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे बिहारीगंज पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सरौनी कला काली मंदिर चौक पर रफीक पान दूकान के पास कुछ अपराधी खड़े हैं । सूचना मिलते हीं बिहारीगंज थाना से टाइगर कंमाडो व पुलिस बल मौके पर उक्त स्थल पर पहुंच गए । पुलिस को देखते हीं अपराधी भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगों में से अजय कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता नारायण राम, भलवाही वार्ड 6, सुरेंद्र यादव उर्फ बीरेन उर्फ नटका पिता देवनारायण यादव ग्राम नौहर, भौनाही वार्ड 11 तथा तीसरा व्यक्ति अपना नाम अनिल यादव पिता बद्री यादव ग्राम भलवाही बताया। सभी ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के हैं । गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक नया लोडेड देशी पिस्टल 315 बोर का तीन गोली, एक बिन्डोलिया जिसमें छ: 315 बोर की गोली व तीन मोबाइल बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि सुरेंद्र यादव आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है। दो अन्य का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अपराधी को पकड़ने में पु.स.अ.नि. रामदयाल सिंह, सिपाही मो.साहीद, मुनेश्वर प्रसाद तथा टाइगर मोबाइल भोला कुमार यादव शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
घटना के संदर्भ में डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे बिहारीगंज पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सरौनी कला काली मंदिर चौक पर रफीक पान दूकान के पास कुछ अपराधी खड़े हैं । सूचना मिलते हीं बिहारीगंज थाना से टाइगर कंमाडो व पुलिस बल मौके पर उक्त स्थल पर पहुंच गए । पुलिस को देखते हीं अपराधी भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगों में से अजय कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता नारायण राम, भलवाही वार्ड 6, सुरेंद्र यादव उर्फ बीरेन उर्फ नटका पिता देवनारायण यादव ग्राम नौहर, भौनाही वार्ड 11 तथा तीसरा व्यक्ति अपना नाम अनिल यादव पिता बद्री यादव ग्राम भलवाही बताया। सभी ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के हैं । गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक नया लोडेड देशी पिस्टल 315 बोर का तीन गोली, एक बिन्डोलिया जिसमें छ: 315 बोर की गोली व तीन मोबाइल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि सुरेंद्र यादव आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है। दो अन्य का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अपराधी को पकड़ने में पु.स.अ.नि. रामदयाल सिंह, सिपाही मो.साहीद, मुनेश्वर प्रसाद तथा टाइगर मोबाइल भोला कुमार यादव शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अपराध की योजना बना रहे थे, पर मौके पर पुलिस ने तीनों अपराधियों को हथियार समेत दबोचा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2018
Rating:

No comments: