मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र चिति पंचायत के चिकनोटवा गांव निवासी सह घैलाढ़ थाना में पदस्थापित 52 वर्षीय मिठू शर्मा चौकीदार की मौत बुधवार को हो गई। मिठू शर्मा बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे ।
चौकीदार मिठू की मौत की खबर पाकर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी उसके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया। चौकीदार का अंतिम संस्कार में थानाध्यक्ष भी शामिल रहे। इधर, चौकीदार मिठू शर्मा की मौत पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, एसआई सरवन कुमार, ब्रज बिहारी राय, हरे राम सिंह, माया कांत कुमार एवं डीएपी के जवान व गृह रक्षा वाहिनी व चौकीदार दफादार आदि सभी पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की ।
चौकीदार मिठू की मौत की खबर पाकर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी उसके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया। चौकीदार का अंतिम संस्कार में थानाध्यक्ष भी शामिल रहे। इधर, चौकीदार मिठू शर्मा की मौत पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, एसआई सरवन कुमार, ब्रज बिहारी राय, हरे राम सिंह, माया कांत कुमार एवं डीएपी के जवान व गृह रक्षा वाहिनी व चौकीदार दफादार आदि सभी पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की ।
संवेदना व्यक्त: थाने के चौकीदार के निधन पर थानाध्यक्ष ने की शोकसभा आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2018
Rating:
No comments: