मधेपुरा जिला मुख्यालय भिरखी वार्ड नंबर 24 में एक पति ने अपनी पत्नी और सास को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. पत्नी और सास की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जाता है कि आज सुबह भिरखी वार्ड नंबर 24 में मोहम्मद सामू के घर उनके जमाई मोहम्मद सुल्तान घर सखुआ थाना पिपराही अपने पत्नी की विदागरी करवाने आए हुए थे. विदागरी मांगने पर मोहम्मद सामू ने कहा कि अभी भी बिदागरी नहीं होगा, एक महीना के बाद ले जाइएगा और वह कह कर घर से बाजार चले गए. उसके बाद घर में इसी बात पर बात बढ़ी और आक्रोश में मोहम्मद सुल्तान ने अपने पत्नी शबाना खातून और सासू अफसाना खातून को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. उसके बाद आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले गया जहां से रेफर कर दिया गया है.
दोनों स्थिति नाजुक बनी हुई है. मौके पर से जमाई राजा फरार बताये गए.

बताया जाता है कि आज सुबह भिरखी वार्ड नंबर 24 में मोहम्मद सामू के घर उनके जमाई मोहम्मद सुल्तान घर सखुआ थाना पिपराही अपने पत्नी की विदागरी करवाने आए हुए थे. विदागरी मांगने पर मोहम्मद सामू ने कहा कि अभी भी बिदागरी नहीं होगा, एक महीना के बाद ले जाइएगा और वह कह कर घर से बाजार चले गए. उसके बाद घर में इसी बात पर बात बढ़ी और आक्रोश में मोहम्मद सुल्तान ने अपने पत्नी शबाना खातून और सासू अफसाना खातून को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. उसके बाद आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले गया जहां से रेफर कर दिया गया है.
दोनों स्थिति नाजुक बनी हुई है. मौके पर से जमाई राजा फरार बताये गए.

ससुर द्वारा विदागरी नहीं देने पर पत्नी और सास को चाकू मार कर किया जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2018
Rating:

No comments: