भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में 141 अंक लाकर अभियांत्रिकी में नामांकन हेतु मधेपुरा के खुरहान निवासी गौरव सिंह ने चयनित होकर इलाके का सर ऊँचा किया है ।
भारत सरकार की इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में समुद्री अभियांत्रिकी के अतिरिक्त नॉटिकल साइंस में भी नामांकन होता है । कुल नौ सौ सीट में नामांकन के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा में लगभग छह लाख छात्र-छात्राओं ने भाग्य आजमाया था । इस विश्वविद्यालय के देश में मात्र चार शिक्षण केंद्र मुम्बई, विशाखापत्तनम, चेन्नई और कोलकाता में है ।
आयुर्वेद के प्रसिद्ध चिकित्सक और निदान बायोटेक के निदेशक डॉ आर के सिंह और बबीता सिंह के पुत्र गौरव की शिक्षा मधेपुरा में ही हुई है ।
(रिपोर्ट: प्रदीप कुमार झा, वरीय संपादक)
भारत सरकार की इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में समुद्री अभियांत्रिकी के अतिरिक्त नॉटिकल साइंस में भी नामांकन होता है । कुल नौ सौ सीट में नामांकन के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा में लगभग छह लाख छात्र-छात्राओं ने भाग्य आजमाया था । इस विश्वविद्यालय के देश में मात्र चार शिक्षण केंद्र मुम्बई, विशाखापत्तनम, चेन्नई और कोलकाता में है ।
आयुर्वेद के प्रसिद्ध चिकित्सक और निदान बायोटेक के निदेशक डॉ आर के सिंह और बबीता सिंह के पुत्र गौरव की शिक्षा मधेपुरा में ही हुई है ।
(रिपोर्ट: प्रदीप कुमार झा, वरीय संपादक)
बड़ी सफलता: आईएमयू के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में मधेपुरा के गौरव सिंह ने मारी बाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2018
Rating:
No comments: